2.5 एकड जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग पर मुरूम रोड को काटकर व डीपीसी को तोडकर रोक लगायी

जोन 8 ने वीर सावरकर नगर वार्ड में रूंगटा कालेज जाने वाले मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2.5 एकड जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग पर मुरूम रोड को काटकर व डीपीसी को तोडकर रोक लगायी
रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विष्वदीप के आदेषानुसार एवं जोन 8 जोन कमिष्नर श्री ए.के. हालदार के निर्देषानुसार जोन नगर निवेष विभाग उपअभियंता श्री लोचन चैहान की उपस्थिति में जोन 8 के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत रूंगटा कालेज जाने वाले मार्ग के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 2.5 एकड जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को स्थल पर निर्मित अवैध मुरूम रोड को काटकर और डीपीसी को तोडकर कारगर रोक लगायी गयी।
जोन 8 ने हीरापुर मुख्य मार्ग पर 2000 रू. सडक बाधा शुल्क जुर्माना और 3000 रू. सी एण्ड डी वेस्ट जुर्माना ई पेनाल्टी के माध्यम से वसूलने की कार्यवाही की। टाटीबंध मुख्य मार्ग में एम्स अस्पताल के पास अभियान चलाकर ठेले गुमटी हटाने की कार्यवाही जोन नगर निवेष विभाग द्वारा की गई।