जिम ट्रेनर की मौत की वजह बना प्रोटीन शेक? पुलिस की तफ्तीश जारी

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित फिटनेस वन जिम में 26 वर्षीय ट्रेनर गणेश शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीते सोमवार रात वर्कआउट के बाद चेंजिंग रूम में उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. सूचना मिलते ही जिम मालिक सहित अन्य लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. मृतक का विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.