नक्सली गढ़ों में सरकार की घेराबंदी तेज, उग्रवादियों की आर्थिक कमर टूटी: मंत्री नेताम

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में गुरुवार सुबह से जारी दो मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए हैं। पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए। बीजापुर की मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ है। वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ मोदी सरकार की आक्रामक रणनीति के परिणामस्वरूप उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिली है। सरकार ने उग्रवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनकी वित्तीय सहायता को रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं।