March 21, 2025

रायपुर में HDFC बैंक का ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार

 

 

रायपुर। HDFC बैंक का ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर गिरफ्तार हो गया है। रविश शाह ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह वर्तमान में एच.डी.एफ.सी. बैंक शाखा देवेन्द्र नगर में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ है। बैंक के तत्कालीन कार्यरत ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन पिता जीवन दास देवांगन द्वारा अपने कार्यकाल वर्ष 2020 से 2023 तक कुल 06 खाता धारको से बिना सहमति के कुटरचना कर चेक बुक प्राप्त कर अपने द्वारा खुलवाये फर्जी खाते मंे रकम बिना ग्राहक की जानकारी के कुल 82,83,000/रूपये पृथक-पृथक से आहरण कर व्यक्तिगत उपयोग किया गया।