March 25, 2025

राइस मिल में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

कोरबा। जिले के कटघोरा में इस बदले मौसम ने एक बड़ा हादसा भी कर दिया, जिसमें दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। कटघोरा नगर में शाम के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई, जिससे लखनपुर बरभाटा में न्यू वैष्णवी राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों में दहशत फैल गई।