March 24, 2025

रिसाली। छग के दूर्ग जिले के अन्तर्गत् आने वाले नगर पॉलिक

निगम रिसाली के पांच कांगेसी पार्षद आज काँग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदो में प्रमुख़ रूप से पूर्व एल्डरमेन प्रेमचद साहू की पत्नी रुआबांधा की पार्षद श्रीमतीं सारिका साबू, मरोदा टैंक की पार्षद श्रीमतीं सरिता देवागन, मउहारी मरोदा की पार्षद इस्वरी साहू,स्टेशन मरोदा के पार्षद निगम सिह.व नेवई के पार्षद परमेश्वर शामिल है। आज नेहरू नगर के चौहान इम्परियर हाल में बिहार दिवस का आयोजन किया गया है।जिसमे दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर,भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौसिक की उपस्थिति में गमछा पहन कर भाजपा में शामिल हुए है।ज्ञात हो की स्टेशन मरोदा के पार्षद निगम सिह व नेवई के पार्षद परमेश्वर ने निर्दलीय चुनाव जीतकर काँग्रेस में शामिल हुए थे।जिन्हे नगर पालीक निगम रिसाली में एम् आई सी सदस्य भी बनाया गया था।लेकिन इन दोनो पार्षदो ने तीन साल के भीतर निर्दलिय से कांग्रेस फिर अब भाजपा में शामिल हो गए है*