अवैध कब्जा हटाया, सड़क पर फैली भवन निर्माण सामग्री जप्त कर 11 हजार रूपये जुर्माना किया

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 10 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग और नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा सम्बंधित अभियंताओं और कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम जोन 10 के रविंन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नम्बर 55 के क्षेत्र के तहत राधाविहार शिव मन्दिर के समीप शासकीय भूमि पर किये गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गयी. वहीं बिना अनुमति किये जा रहे अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गयी. वार्ड क्रमांक 52 के क्षेत्र अमलीडीह सड़क मार्ग में 6 ठेलों को हटाकर सड़क मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.वहीं वार्ड क्रमांक 50 के क्षेत्र में पुरैना तालाब के समीप सड़क पर फैलाकर रखी गयी भवन निर्माण सामग्रियों को जप्त कर सम्बंधित भवन निर्माणकर्त्ताओं से 11 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया.