आज शहीद दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ NSUI के तत्वधान में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी के कार्यालय के बाहर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया

। इस आयोजन में रक्त दान के अलावा बीपी- शुगर चेकअप एवं फेफड़ों की जांच भी कराई गई। इस मौके पर भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी ने भी रक्तदान किया। एवं सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया व प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक NSUI प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगत सिंह जी की चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पवर्षा के प्रारंभ किया गया एवं इस अवसर लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि राम यादव,युवा कांग्रेस महासचिव मनीष तिवारी,राकेश यादव,अभिषेक सिंह, निखिल चौबे,केतन तिवारी , विजय खंडारे,दीपक पाल,युवराज चौरसिया,साहिल,बंटी,आनंद यदु ,गुलशन,हरदीप,तोहिद एवं अन्य साथी उपस्थित रहे। इसके अलावा NSUI, यूथ कांग्रेस व वरिष्ठ कांग्रेस के साथीयो ने भी रक्तदान किया।
एवं जन सामान्य ने भी इसका लाभ लिया।