ऑपरेंशन – सुरक्षा’’ अभियान के तहत आज दिनांक को नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहन एवं मॉल वाहक वाहनों सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों पर की गयी कार्यवाही

🔸
🔸 07 ब्लैक फ़िल्म लगे वाहनों पर विशेष कार्यवाही किया गया और फिल्म को कार्यवाही स्थल पर निकाला गया
जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्ग दर्शन तथा श्री सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात)* के नेतृत्व में बिना हेलमेट की वजह सें होने वाली मौत, मालवाहक में सवारी ले जाते वाहनों को रोकने, शराब के नशे में वाहन चालाने वाले मौत को रोकने हेतु *”ऑपरेशन – सुरक्षा”* अभियान के तहत वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैँ।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस अभियान के तहत लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैँ जिसके तहत आज दिनांक को सूर्या मॉल चौक सें अवन्ति बाई मार्ग में नो एंट्री के समय प्रवेश करने वाले भारी वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही हैँ इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में माल वाहक वाहनों पर सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जारी है
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज दिनांक को ब्लैक फ़िल्म वाहन चलाको पर विशेष पॉइंट चला कर कार्यवाही की गयी जिसमें 07 वाहनों पर मोटर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ब्लैक फिल्म को करवाई स्थल पर ही निकल गया।
*अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग जिले के आम नागरिकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करे एवं किसी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाये, मॉल वाहक वाहन में यात्रा ना करें स्वयं तथा दूसरो को सुरक्षित आवागमन करने दें।*