नई शराब दुकानें खोलने के विरोध में सत्ता पक्ष के कई लोग

रायपुर। प्रदेश में 1 अप्रैल से 67 नई शराब की दुकानें खुलने जा रही है। नई शराब दुकानों को लेकर चौतरफा विरोध के स्वर हैं। खबर है कि भाजपा के कुछ सांसद भी नई शराब दुकान खोलने के पक्ष में नहीं हैं। बताया गया कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और कुछ अन्य नेता इस सिलसिले में सीएम विष्णुदेव साय से चर्चा कर सकते हैं। सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में 67 नई देशी और विदेशी शराब दुकान खोलने जा रही है। ये शराब दुकानें उन इलाकों में खोली जा रही है जहां 30 किलोमीटर के आसपास कोई शराब दुकान नहीं है। आबकारी अफसरों का कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए नई दुकानें खोली जा रही है।