April 3, 2025

रायपुर में छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

IMG-20250325-WA0032(1)

*

 

*रायपुर |* आज दिनांक 25 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के नेतृत्व में रायपुर के मैग्नेटो मॉल में प्रदेश स्तरीय विशाल बैठक का आयोजन हुआ जिसमें संघ के आगामी कार्य योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और क्रमबद्ध तरीके से संघ के कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लिया गया। जिसमें प्रदेश के समस्त पदाधिकारीयो सहित समस्त संभाग और जिले के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव में बताया कि हम सभी ने संघ कार्य हेतु छत्तीसगढ़ के समस्त 751 स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य मार्ग दर्शन के लिए स्वयं को संघ के प्रति समर्पित किया है। हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि शासन स्वामी आत्मानंद के कर्मचारियों को पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कहे अनुसार शिक्षा विभाग में संविलियन करें और बढ़ती महंगाई को देखते हुए हमारा नियमित वेतन वृद्धि करें जिसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त ब्लॉकों में हमारे संघ के द्वारा एसडीएम को मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है अगर शासन हमारे मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो आने वाले भविष्य में हम सड़क की लड़ाई लड़ने और उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।