गोल्ड स्मगलिंग केस…गिरफ्तार एक्ट्रेस ने खोला बड़ा राज

बेंगलुरु: दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव ने अपनी जमानत सुनवाई के दौरान कबूल कर लिया है कि उसने सोना खरीदने के लिए हवाला के जरिए से पैसे ट्रांसफर किए थे. साथ ही अदालत ने एक्ट्रेस की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर अपना फैसला 27 मार्च तक सुरक्षित रख लिया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की ओर से अदालत में पेश हुईं वकील मधु राव ने अपनी दलील में कहा कि आरोपी ने अनौपचारिक जरिए से वित्तीय लेनदेन किए जाने की बात स्वीकार की है.