सरेआम भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री भिड़े

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जी.एस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित के बीच सड़क पर हाथापाई हो गई. दोनों नेताओं में हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर माहौल शांत हुआ. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह रही कि विधायक और पूर्व मंत्री के बीच ये हाथापाई शव यात्रा के दौरान हुई. जहां लोग गमगीन थे और मृतक को अंतिम विदाई दे रहे थे, वहीं पर दो नेता आपस में भिड़ गए. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.