हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में हैरतअंगेज खुलासा, पति ने इन लोगों के साथ मिलकर किया था हॉस्पिटल डायरेक्टर का कत्ल

पटना: पटना के हाईप्रोफाइल सुरभि राज मर्डर केस का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। झोलाछाप डॉक्डर सुरभि के पति राकेश रौशन, देवर रमेस कुमार, अस्पताल की एक महिला कर्मचारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस ने चार दिन पुराने इस सनसनीखेज मर्डर का मंगलवार को जब खुलासा किया तो पति ही प्लानर निकला। हत्या की वजह और बाकी चीजें कुछ देर में साफ होंगी। शनिवार को सुरभि राज को उनके दफ्तर में कई गोलियां मारी गई थी। हत्या के बाद सुरभि के पिता को राकेश रौशन ने बेटी के गिरने से जख्मी होने की जानकारी दी थी। सुरभि के कमरे से खून के दाग-धब्बे भी साफ किए गए थे।