50 से अधिक श्रमिकों को आज बड़ी सौगात देने जा रही सरकार

रायपुर। श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज 86,462 श्रमिकों बड़ी सौगात देंगे। मंत्री देवांगन ने आज 40 करोड़ 48 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि अंतरित करेंगे। यह राशि श्रमिकों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी जाएगी। आपको बता दें कि श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन नवा रायपुर स्थित बीओसी भवन में दोपहर 12 बजे बोर्ड की बैठक करेंगे। इसके बाद, दोपहर एक बजे श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि अंतरित करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत आयोजित किया जाएगा, जिससे राज्य के श्रमिकों को बड़ी राहत मिल सकेगी।