समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में नाली के ऊपर अतिक्रमण

, कुल 23 विज्ञापन बोर्ड जप्त, पार्किंग में अनुमति विपरीत सीढ़ी को हटाया 0 लगभग 6 हजार वर्गफीट भूखंड में बिना अनुमति किये निर्माण को हटाया
रायपुर -नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार और जोन 7 जोन कमिश्नर श्री रमाकांत साहू के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे के नेतृत्व और उप अभियंता सुश्री रूचिका मिश्रा की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है. इस क्रम में आज जोन क्रमांक 7 के तहत समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में नाली के ऊपर एक्सीस जूस द्वारा किये गए अतिक्रमण को तोड़ा गया. समता काम्प्लेक्स के सामने पार्किंग के स्थान में लगे एडवर टाइर्जिंग बोर्ड को हटाया गया. कुल 23 विज्ञापन बोर्ड जप्त किये गए. समता कॉलोनी मुख्य मार्ग में गुप्ता जी के निर्माण में पार्किंग स्थल पर अनुमति विपरीत सीढ़ी निर्माण को हटाया गया.