मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ आज से

रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में एक और मोदी गारंटी पूरी होगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ आज किया जा रहा है, जिसके तहत राज्य के बुजुर्गों को तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह 10:30 बजे इस योजना के तहत पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन में बुजुर्गों को लेकर रामेश्वरम और मदुरई जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा पर भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि यह योजना पहले भाजपा की रमन सरकार ने शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार में इस योजना का लाभ बुजुर्गों को नहीं मिल पाया था। अब, भाजपा की साय सरकार ने इस योजना को पुनः शुरू करने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके।