Miss यू मम्मी-पापा लिखी सुसाइड नोट में, और फंदे पर झूल गई छात्रा

कानपुर। सॉरी पापा, मुझे माफ कर देना, मैं अब बहुत थक गई हूं। प्लीज किसी के ऊपर इसका दोष न दिया जाए, आई मिस यू मम्मी-पापा। दर्द भरी यह लाइनें सुसाइड नोट में लिखकर इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के मुताबिक इंटर का पेपर खराब होने से बेटी ने फेल होने के डर में यह कदम उठाया। मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। कानपुर के बर्रा-2 निवासी विनोद पाल प्राइवेट कर्मचारी हैं। परिवार में पत्नी रत्ना, बेटा अनिकेत के अलावा 17 वर्षीय बेटी आंचल पाल इंटर की छात्रा थीं। परिजनों ने बताया कि बेटी आंचल की 12वीं की परीक्षा चल रही है। पिछले दिनों उसका अकांउट का पेपर था। परीक्षा देकर घर लौटी बेटी तनाव में थी। पूछने पर बताया कि पेपर में बाहर से प्रश्न पूछे गए हैं। इसलिए पेपर खराब हुआ है। ऐसे में उसे फेल होने का डर लग रहा था। बुधवार को उसकी शारीरिक शिक्षा की परीक्षा थी। इसको लेकर भी वह तनाव में थी। मां के साथ वह मंगलवार को कोचिंग गई थी। लौटने के बाद थोड़ी देर भाई के साथ बातें कीं, फिर अपने कमरे में चली गई। मां के मुताबिक बुधवार के पेपर को लेकर बेटी देर रात तक कमरे में बैठकर पढ़ती रही। फिर जब कमरे में जाकर देखा तो दुपट्टे के सहारे बेटी फंदे से झूल रही थी।