November 16, 2024

दादा बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पोते की झलक पाने बीएम शाह अस्पताल पहुंचे सीएम………एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत ने सीएम बघेल को दादा बनने पर दी बधाई

एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत ने सीएम बघेल को दादा बनने पर दी बधाई

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल व पुत्रवधु ख्याति बघेल ने पुत्र रत्न को जन्म दिया है। पोते के जन्म की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद को रोक नहीं पाए और भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंच गए जहां उनकी बहू ने बेटे को जन्म दिया। सीएम बघेल के अस्पताल पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मजमा लगा रहा और हर कोई उन्हें पोते की बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में एचटीसी के युवा डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू भैय्या व सोम लाजिस्टीक के संचालक मलकीत सिंह लल्लू भैय्या ने भी अस्पताल पहुंच कर पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम बघेल को दादा बनने पर उन्हें बधाई दी जिसे सीएम बघेल ने सहर्ष स्वीकारा।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्रवधू ख्याति बघेल को मंगलवार सुबह प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद उन्हें भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सुबह 8 बजे ख्याति बघेल को अस्पताल लाया गया और यहां सुबह 9.43 बजे के आसपास ख्याति बघेल ने बेटे को जन्म दिया। अस्पताल में मां और बेटा दोनों ही स्वस्थ्य हैं। पोते के जन्म की सूचना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सीएम हाउस से निकले और सीधे बीएम शाह हॉस्पिटल पहुंच गए। इस दौरान वे काफी खुश दिखे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पोते की खुशी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। ट्विटर व फेसबुक पेज पर सीएम भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मैं दादा बन गया। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दादा-दादी और पोता। मुख्यमंत्री के पोस्ट पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। चंद मिनटों में ही बधाई देने वालों की संख्या एक हजार के पार कर गई।

छावनी बना अस्पताल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्रवधु ख्याति बघेल को अस्पताल लाने के बाद पूरा परिसर छावनी में तब्दील हो गया। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अस्पताल में पहुंचने की सूचना मिली इसके बाद जिले की पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंच गई। सीएम बघेल अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे रहने के बाद वापस लौटे।