दीदी मां मंदाकिनी रामकिंकर की रामकथा 06 जनवरी से
दीदी मां मंदाकिनी रामकिंकर की रामकथा 06 जनवरी से
भिलाई। श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर नेहरू नगर में अयोध्यावासी दीदी मां मंदाकिनी श्रीरामकिंकर की श्रीरामकथा 6 से 8 जनवरी तक संध्या 5.30 से 7.30 बजे तक आयोजित है। इसी दिन संध्या 4.30 से 5.30 तक भजन संध्या होगी। बंगला नं. 20/2 नेहरू नगर (पश्चिम) आवास स्थल पर सुबह 9.30 से 11 बजे तक दैनिक प्रार्थना, भजन आरती एवं दर्शन आदि का कार्यक्रम होगा। आयोजकगण दीपिका सोनी, विवान, शिवकुमार अन्नापूर्णा सोनी, अनीस, नीलम सेानी, संजीव सुमन सोनी आदि ने इस्पात नगरी एवं समीपवर्ती क्षेत्र के मानसप्रमियों को अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है। जानकारी के मुताबिक उनका छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में (भिलाई) आगमन 5वीं बार हो रहा है।
वे 4 जनवरी को रायपुर एयरपोर्ट 6 बजे पहुंचेगी और वहां से 7 बजे तक नेहरू नगर पश्चिम स्थित अपनी शिष्या मीरा गुप्ता के आवास स्थल पर पहुंचेगी। 5 जनवरी को ही संध्या 4 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी जो आवासीय स्थल से राधाकृष्ण मंदिर तक जाकर समाप्त होगी।