यूनिवर्सिटी में CM का चल रहा था भाषण, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलॉग कॉलेज में अपने भाषण के दौरान छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस विरोध के जवाब में ममता ने 1990 के दशक की शुरुआत की अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई, जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई थी। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष में रहने के दौरान उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। इस पूरे घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब एक दर्शक ने उनसे लाखों करोड़ के निवेश प्रस्तावों के बारे में पूछा। जैसे ही ममता ने जवाब देने की कोशिश की, दर्शकों में से एक अन्य सदस्य ने हस्तक्षेप किया। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली भी दर्शकों में मौजूद थे।
#