April 1, 2025

घर में हुआ सिलेंडर ब्लॉस्ट, मची अफरा-तफरी

4488603-untitled-31-copy

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक मकान में देर रात गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की, तो एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने दावा किया है कि ये ब्लॉस्ट घर मालिक की एक छोटी से लापरवाही का नतीजा है. दावा किया जा रहा है कि घर मालिक अपने ही घर में मोमबत्ती जलाकर घर से बाहर टहलने चला गया और जब घर पहुंचा तब तक घर का पूरा नक्सा बदल चुका था और यहां सिलेंडर ब्लॉस्ट से घर पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था. जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना जोड़ा पिपल महाराज गली स्थित एक घर की है।