April 3, 2025

LPG सिलेंडर के दाम 45 रुपए सस्ते हुए

4491222-untitled-1-copy

LPG cylinder cheaper नवरात्रों के बीच आज LPG (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस) उपभोक्ताओं के लिए मंगलवार राहतभरा दिन लेकर आया है। 1 अप्रैल को ढेर सारे होने वाले बदलावों में से एक एलपीजी प्राइस भी है। आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 45 रुपये की कमी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर सस्ता हुआ है । हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह 1 अगस्त 2024 से ही स्थिर है।

You may have missed