पति का गला रेतकर मोहल्ले में चिल्लाने लगी महिला, बदमाशों के अटैक की झूठी कहानी गढ़ी

हमीरपुर। मेरठ में मुस्कान कांड और औरैया में प्रगति का कांड अभी चर्चा में ही है। दोनों ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की नृशंस हत्या कर दी। हत्या को छिपाने के लिए शानदार प्लान बनाया लेकिन कुछ दिन बाद पकड़ में आ गईं। अब हमीरपुर में एक पत्नी ने पति की हत्या कर बचने का प्लान बनाया लेकिन कुछ घंटे में ही पकड़ ली गई। मुस्करा कस्बे के वार्ड नंबर दो में तीन बच्चों की मां ने सोमवार को मामूली विवाद के अपने पति का गला चाकू से रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।