लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

रायपुर। मुजगहन इलाके में एक लुटेरी दुल्हन और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला पूजा उर्फ गीतांजली देवांगन ने पहले ही पांच शादियां की थीं और खुद को अविवाहित बताकर छठी शादी की तैयारी कर रही थी। लेकिन उसके पिछले पति ने जांच-पड़ताल की, जिससे मां-बेटी की धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर मुजगहन थाना में पूजा और उसकी मां गायत्री देवांगन के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
#