उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई कर्मियों के साथ किया श्रमदान

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर के मोहभट्ठा सभा स्थल पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने सफाई कर्मियों के साथ श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी मैदान में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “स्वच्छता ही सेवा है, स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे।