April 2, 2025

एक शाम श्री राम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल

IMG-20250401-WA0019

– सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उठाया लुत्फ*

दुर्ग 31 मार्च 2025 / हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में भिलाई सेक्टर-7 में आयोजित एक शाम श्री राम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका शामिल हुए। अखंड भारत के निर्माण के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम का यह चतुर्थ वर्ष है। छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति से कलाकारों ने सम्पूर्ण माहौल को भक्तिमय बना दिया। राज्यपाल श्री डेका एवं अन्य अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को लुत्फ उठाये। इससे पूर्व राज्यपाल ने मंच में स्थापित श्री राम खाटू श्याम की प्रतिकृति का पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव, विधायक वैशाली नगर श्री रिकेश सेन व अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक गण और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

ःः000ःः

You may have missed