April 3, 2025

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

IMG-20250329-WA0009(1)

 

 

महादेव ऑनलाइन आईडी एप सट्टा मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। जिसमें भूपेश बघेल सहित 21 लोगों के के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर बहुत अहम साक्ष्य जुटाए हैं।

सीबीआई की एफआईआर में भूपेश बघेल को आरोपी नंबर 6 बनाया गया है। इसके अलावा ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 लोगों के नाम एफआईआर में शामिल किए गए हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में भी भूपेश बघेल का नाम था।