बधाई छत्तीसगढ़, प्रदेश की अर्थव्यवस्था नए शिखर पर: CM साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ देश में जीएसटी राजस्व वृद्धि दर में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। प्रदेश ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ₹16,390 करोड़ का जीएसटी संग्रह किया है, जो 18% की ऐतिहासिक वृद्धि के साथ पूरे देश में सबसे अधिक है। यह केवल आंकड़े नहीं बल्कि ईमानदारी, पारदर्शिता और जनभागीदारी पर आधारित सुशासन की पहचान है। हमारी सरकार ने टैक्स प्रशासन को जनकेंद्रित और टेक्नोलॉजी-संचालित बनाकर सिद्ध किया है कि जब नीयत साफ हो, तो राजस्व भी बढ़ता है और विश्वास भी। हम इसी गति को बनाए रखते हुए छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और समावेशी विकास का मॉडल बनाएंगे।