April 4, 2025

आरंग कांग्रेस पार्षदों ने इन्हें सौंपा ज्ञापन जानिए किन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

IMG-20250403-WA0102(1)

कॉंग्रेस पार्षदों ने आरंग नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संदीप जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी आरंग को सौंपा ज्ञापनl
ज्ञात हो कि नगर पालिका चुनाव नवंबर -दिसंबर में ना होकर फरवरी माह में सम्पन्न हुआ है लगभग 4 माह से नगर पालिका परिषद की बैठक आहुत नहीं कि गई है आम जनता के मूलभूत कार्य जैसे वृद्ध पेंशन, पेंशन, ,विकास कार्यों की दर स्वीकृति हेतु , नामांतरण हेतु, नगर विकास संबंधी सभी विकास आन्य कार्य का निर्णय नगर पालिका परिषद की बैठक में लिया जाता उक्त बैठक न होने की वजह से सभी काम लंबित है जिसे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की की जल्द से जल्द नगर पालिका परिषद की बैठक कराई जाए ताकि आम जनता के रुकी हुए कार्यों को जल्दी कराया जा सके / उक्त ज्ञापन में पार्षद खिलावन निषाद, पार्षद ईश्वर पटेल, पार्षद दीक्षा सूरज सोनकर, पार्षद समीर गोरी, पार्षद शरद जीतू गुप्ता उपस्थित रहे/