April 6, 2025

न्यू सिविक सैंटर के व्यापारियों की बैठक इंडियन काफी हाउस में स्टील सिटी चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ हुई

IMG-20250402-WA0019

जिसमें बीएसपी के एनफोर्समेंट सेल द्वारा न्यू सिविक सैंटर में दुकान को बिना स्वामित्व धारी व्यक्ति को जानकारी में दिए सील किया गया युक्त प्रकरण में सिविक सैंटर के व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बीएसपी द्वारा की गई कार्यवाही की निंदा की है उन्होंने बताया कि सुबह 8-30 बजे बीएसपी के अधिकारी, पुलिस बल के साथ बाजार पहुंचे एक रनिंग दुकान को बिना दुकानदार को बताएं दुकान का ताला तोड़ा और सील कर दिए फिर अपना ताला लगा दिया दुकान का संचालन दिनेश सिंघल के द्वारा किया जा रहा था जिसमें उसके ऑफिस में व्यापार से संबंधित सारे दस्तावेज रखे थे उनको भी निकालने का कोई मौका नहीं देना और दुकान को सेल करना बीएसपी के अधिकारियों की व्यापारियों के प्रति कुत्सित मानसिकता को दर्शाता हैं ।

उक्त कृत के जानकारी स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष को होने के बाद उन्होंने सांसद विजय बघेल से दूरभाष पर बात की और उनसे आग्रह किया के जिला प्रशासन के माध्यम से इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए क्योंकि बहुत से व्यापारियों के प्रकरण संपदा न्यायालय जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में विचाराधीन है जब तक लीज नवीनीकरण प्रकरण का निराकरण सांसद महोदय के प्रयासों से इस्पात मंत्रालय से ना हो जाए तब तक भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन इस विषय पर अपनी कार्यशैली में तत्काल प्रभाव से बदलाव लाए ।

स्टील सिटी चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने स्वामित्व धारी व्यक्ति दिनेश सिंघल को बगैर बताए एवं बगैर उपस्थिति के दुकान 182 का ताला तोड़ा जाना और दुकान में प्रवेश करके दुकान को सेल करने की घटना को दुखद और निंदनीय बताया ।

ज्ञानचंद जैन ने यह भी कहा कि जिन दुकानों के प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं पिछले 3 महीने से भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन न्यायालय में जवाब प्रस्तुत नहीं कर रहा है जिसके कारण प्रभावित पक्ष मानसिक शारीरिक और आर्थिक प्रताड़ना से जूझ रहा है भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों की जेब का पैसा इस मद में खर्च नहीं हो रहा है केंद्र सरकार के राजस्व का नुकसान न्यायालयीन प्रक्रिया में उलझा कर प्रभावित पक्षों को परेशान कर रहा है ।