April 16, 2025

वाटरशेड यात्रा के माध्यम से भूमि एवं जल संरक्षण का आह्वान

IMG-20250404-WA0034

 

कवर्धा , भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जलग्रहण मिशन कार्यक्रम अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में वाटरशेड रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन अंतर्गत दिनांक 04.04.25 को प्रातः 9.00 बजे उपसंचालक कृषि अमित कुमार मोहंती द्वारा वाटरशेड रथ को रवाना किया गया । जिले के वाटरशेड परियोजना विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत शीतलपानी में भूमि एवं जल संरक्षण से संबंधित विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ग्राम के प्रारंभ में रथयात्रा का स्वागत करते हुए ग्रामीण जनों द्वारा रैली निकाली गयी। आयोजन के दौरान विविध कार्यकमों के तहत शा.पू.मा.शाला शीतलपानी के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी, रंगोली आदि जल संरक्षण थीम पर कार्य किया गया। उपस्थित आमजन, जनप्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी कर्मचारियों एवं जलग्रहण समिति सचिवों के द्वारा स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम के केराझोरी नाला में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जल संरक्षण संवर्धन संबंधी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया । पूर्व निर्मित संरचना चेकडेम का लोकार्पण कर संरचना को ग्रामीण कृषकजनों को समर्पित किया गया। तत्पश्चात् वाटरशेड वेन के माध्यम से जल संरक्षण संवर्धन से संबंधित विभिन्न विडियों क्लिप का प्रदर्शन कर आम जनता को जागरूक किया गया। उपस्थित सभी जनों द्वारा जल संरक्षण के सबंध में जल शपथ लिया जाकर पानी बचाने का संकल्प लिया गया।

समारोह के दौरान रामकुमार मेरावी, सभापति जिला पंचायत कबीरधाम, गजानंद यादव मण्डल अध्यक्ष, कपूरचंद ठाकरे पूर्व मण्डल अध्यक्ष द्वारा भूमि एवं जल सरंक्षण विषयक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। स्वल्पाहार पश्चात् कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर वाटरशेड रथ को आगामी परियोजना हेतु रवाना किया गया। आयोजन के दौरान सुष्मिता कंवर, परियोजना अधिकारी, पकंज दिल्लीवार कृ.वि.अधिकारी, आर.एस.वासुरे ग्रा.कृ.वि.अधिकारी, उदय दीवान सर्वेयर, कन्हैया जायसवाल, संदीप शर्मा, सुकलाल मेरावी सभापति जनपद सदस्य प्रतिनिधि, बारेलाल, तुकाराम, राकेश श्रीवास सरपंच, कोमल धुर्वे सरपंच, सहबू सरपंच, समिति अध्यक्षों कांतिलाल, डूमनसिंग, थानसिंग, गुहदर, केदारनाथ, समिति सचिवों मिथुन भगत, प्रदीप खरे, वीरेन्द्र साहू, संतलाल, फूलसिंग, टेकसिंग, कु. उषा मेरावी, कु. सुरेखा मेरावी एवं वाटरशेड कमेटी के सदस्य, महिला स्व-सहायता समूह, उपयोगकर्ता दल आदि उपस्थित रहें।

You may have missed