बिलासपुर रोड पर पालिका का सफाई अभियान, अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने खुद संभाली कमान

मुंगेली…… शहर के प्रमुख मार्ग बिलासपुर रोड पर बढ़ते खरपतवार और जाम नालियों की समस्या को लेकर नगर पालिका ने सफाई अभियान चलाया। पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सफाई कार्य की निगरानी की।
*डिवाइडर में लगे पौधे सूखने से बिगड़ रही थी हरियाली*
सफाई कार्य के दौरान अध्यक्ष शुक्ला की नज़र रोड के डिवाइडर में लगे पेड़-पौधों पर पड़ी, जो पूरी तरह सूख चुके थे। हरियाली के महत्व को समझते हुए उन्होंने तुरंत टैंकर की व्यवस्था करवाई और दाऊपारा से शुरू करते हुए सभी पौधों में पानी डलवाया। इस पहल से क्षेत्र में हरियाली को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया, जिससे पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा।
*मुख्य नाली की समस्या पर वार्डवासियों ने दी जानकारी*
सफाई अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अध्यक्ष रोहित शुक्ला और पार्षद प्रतिनिधि को सोनकर सेल्स परिसर में बुलाया और वहां की मुख्य नाली ब्लॉक होने की समस्या से अवगत कराया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव की स्थिति बनी हुई थी, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी हो रही थी।
*तत्काल सफाई के निर्देश, समस्या के स्थायी समाधान का आश्वासन*
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अध्यक्ष ने तुरंत सफाई कर्मचारियों को बुलाकर ब्लॉक नाली की सफाई करवाई और पानी निकासी को सुचारू रूप से बहाल कराया। इसके साथ ही उन्होंने और पार्षद ने स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया कि मुख्य नाली की समस्या का जल्द स्थायी समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय वॉर्ड पार्षद, अभिलाष सिंह, पार्षद अजय साहू, पार्षद कुलदीप पाटले, सतीश तंबोली, राम तलरेजा उपस्थित रहे। इन सभी जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान और हरियाली पुनर्जीवित करने की इस पहल का समर्थन किया और पालिका अध्यक्ष के कार्य की सराहना की।
*वार्डवासियों ने पालिका की पहल का किया स्वागत*
इस सफाई अभियान और हरियाली को पुनर्जीवित करने की पहल से क्षेत्र के नागरिकों ने संतोष व्यक्त किया। वार्डवासियों ने नगर पालिका से आग्रह किया कि सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े। नगर पालिका के इस कदम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहर की सुंदरता और नागरिकों का स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रहेंगे।