April 7, 2025

मां बम्लेश्वरी को स्वर्ण टीका भेंट कर वैशाली नगर विधायक ने बेहतरीन कारीडोर निर्माण का लिया संकल्प

IMG-20250407-WA0020

 

भिलाई नगर, 07 अप्रैल। चैत्र नवरात्रि में नवमीं की रात्रि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सेक्टर-6 स्थित मां जगदंबा (बम्लेश्वरी) मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता को सोने का टीका चढ़ाया। उन्होंने इस मंदिर में कारीडोर निर्माण का संकल्प लेते हुए कहा कि बहुत जल्द जब भक्तगण माता के दर्शन करने इस मंदिर में पहुंचेंगे तो उन्हें बेहतरीन साज सज्जा के साथ यहां कारीडोर मिलेगा।

खास बात यह है कि बीएसपी टाउनशिप के सेक्टर-6 स्थित इस मंदिर में केवल दुर्ग ही नहीं बल्कि प्रदेश, देश और विदेश में बसे देवी भक्तों की आस्था है। यहां अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करवाते रहे हैं। सेक्टर 6 के पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के अंदर स्थित मां जगदम्बा मंदिर में डोंगरगढ़ वाली माता बम्लेश्वरी की प्रतिमा स्थापित है। मंदिर की स्थापना जोनजाड़कर परिवार ने की और यही परिवार इस मंदिर की सेवा कर रहा है। सदस्यों का कहना है कि परिवार के यादवराव जोनजाड़कर को सपने में मां बम्लेश्वरी ने अपने यहां होने का संकेत दिया था जिसके बाद यहां मंदिर स्थापित किया गया। इस मंदिर में खास कर पंचमी के दिन माता की गोदभराई करने भक्तों की कतार लगी रहती है और जो भक्त डोंगरगढ़ तक नहीं जा पाते, वे यहां माता के दर्शन करने जरूर पहुंचते हैं। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वो लंबे समय से माता के दर्शन को इस मंदिर आते रहे हैं। भिलाई के सेक्टर 6 में स्थित बम्लेश्वरी माता मंदिर भक्तों के लिए एक पवित्र और आस्था से भरा स्थान है। यह मंदिर माता रानी के भक्तों के लिए आस्था और शांति का प्रतीक है। नवरात्रि और विशेष त्यौहारों के दौरान यहाँ भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर की सुंदर वास्तुकला और भक्तिमय माहौल इसे भिलाई के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक बनाता है। सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर की तरह सेक्टर-6 इस मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। हाल ही में मैंने हनुमान मंदिर प्रांगण को भव्य और सुंदर बनाने एक छोटा सा प्रयास किया है। सेक्टर-6 माता बम्लेश्वरी को स्वर्ण टीका अर्पित करने के दौरान यहां एक बेहतरीन कारीडोर की आवश्यकता मुझे महसूस हुई नतीजतन मैंने इस कार्य को करवाने का संकल्प लिया है, बहुत जल्द कार्य की शुरुआत होगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भिलाई जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, मनोज तिवारी, सतीश सिंह सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।