April 15, 2025

बच्ची के रेप और हत्या के आरोपी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट की गठन कर तत्काल फांसी की सजा दे : अयूब खान

IMG-20250226-WA0047

 

दुर्ग / शौर्यपथ / मासूम बच्ची के साथ हुई निर्मम घटना के बाद आम जनता में काफी रोष है और सभी की यही मांग है कि आरोपी को मृत्यु दंड की सजा हो जिसके लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में मामला चले इसी मामले को लेकर अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने कहा है दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र में रामनवमी के दिन बेहद ही ज़्यादा दुखद घटना हुई है 8 वर्षीय बच्ची के साथ रेप कर फिर बच्ची हत्या करना दी गई जिसकी हम जितनी भी निंदा, भर्त्सना किया जाये बहुत कम है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेजी से बढ़ती नशाखोरी खास कर दुर्ग भिलाई में है यहां भारी मात्रा शराबखोरी होती, ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा, अंटा, मेडिकल की नशे गोलियां ये सब बड़ी ही आसानी से लोगों को मिल जा रही है युवा से लेकर हर वर्ग इसका सेवन कर रहे है नशाखोरी करने के बाद ये लोग रोड़ों पर एक्सीडेंट कर रहे है, हत्या, रेप और बहुत सी घटनाओं को ये नशेड़ी लोग अंजाम दे रहे हैं।

अय्यूब खान ने कहा है कि इसके लिये पुरी तरह जिम्मेदार विष्णु देव की राज्य सरकार है जहां अपराधियों का हौसला बुलंद है नशे के कारोबार में फल फूल रहा है। दुर्ग घटना बच्ची से रेप और हत्या तो इंसानियत पे काला धब्बा है इस तरह के लोग इंसान के भेष में घुम रहे लोग है जो असल में ये राक्षस है हैवान है इनको अपनी हवस में ना इनको 6 वर्षीय की बच्ची दिखती हैं ना ही 80 वर्ष की वृद्धा इस तरह के लोगों सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिये . इसीलिये हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट गठन कर जल्द जल्द आरोपी को सजा दिलवाकर इस हैवान को फांसी दे साथ ही प्रदेश में पूरी तरह हर एक प्रकार का नशा बंद करे और बाधित करे।