सुशासन तिहार 2025 – दक्षिण विधायक सुनील सोनी शिविरों में आमजनों की समस्याएं सुनीं एवं दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य कर त्वरित समाधान करने के निर्देश

सुशासन तिहार 2025 – दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, पार्षदों सहित वार्ड 43, 58, 63 के शिविरों में आमजनों की समस्याएं सुनीं एवं दिए गुणवत्तापूर्ण कार्य कर त्वरित समाधान करने के निर्देश
ब्राम्हणपारा वार्ड में जलसमस्या को शीघ्र दूर करने के निर्देश, वार्ड पार्षदों से सुशासन तिहार का आमजनों को अधिकाधिक लाभ दिलवाने किया विनम्र आव्हान
रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 10 जोनो के समस्त 70 वार्डो में सुषासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण में आज दूसरे दिन रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़, निगम जोन 4 जोन अध्यक्ष श्री मुरली शर्मा, ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद श्री अजय साहू, शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 के पार्षद श्री प्रमोद कुमार साहू, नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री प्रेम बिरनानी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्ण कुमार अवधिया सहित जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह, जोन 6 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपडा एवं अन्य संबंधित जोन 4 व जोन 6 के निगम अधिकारियों की उपस्थिति में जोन 4 के ब्राम्हणपारा वार्ड में ब्राम्हणपारा सोहागा मंदिर के पास लोधीपारा में सुशासन तिहार के तहत आमजनों से समस्याओं, षिकायतों, मांगो के आवेदन प्राप्त करने लगाये गये षिविर में स्थल निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली । षिविर में जल समस्या व अन्य जनसमस्याओं को लेकर पहुंचे आमजनों एवं महिलाओं से चर्चा कर जनसमस्याओं की जानकारी ली और जोन 4 जोन कमिश्नर और कार्यपालन अभियंता को जनसमस्याओं एवं जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाकर शीघ्र त्वरित समाधान प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करने निर्देशित किया। रायपुर दक्षिण विधायक ने ब्राम्हणपारा वार्ड क्षेत्र में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करवाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गए हैँ।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ सहित जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्षेत्र में शिव मंदिर चौक सामुदायिक भवन एवं शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्षेत्र में टिकरापारा में लगाये गये समाधान तिहार शिविर की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा एवं श्री प्रमोद कुमार साहू की उपस्थिति में किया।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने शिविर में सड़क,नाली, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक भवन उद्यान सौंदर्यी करण, विकास की मांग और जनसमस्याओं और जनशिकायतो को लेकर पहुंचे आमजनों एवं महिलाओं से चर्चा कर जनशिकायतों व जनसमस्याओं की जानकारी ली एवं मांगों और शिकायतों को शीघ्र पूर्ण करने प्राक्कलन बनाकर सक्षम स्वीकृति लेने के निर्देश नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दिये। साथ ही समाधान तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त सभी जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं का शत -प्रतिशत समयबद्ध समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने नगर निगम रायपुर क्षेत्र के सभी पार्षदों से अपने -अपने वार्ड के रहवासी आमजनों को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जारी समाधान तिहार 2025 से अधिकाधिक संख्या में उन्हें जानकारी देकर समस्याओं की जानकारी लेकर उनका त्वरित समाधान करवाकर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने का विनम्र आव्हान किया है।