ट्रंप के दोहरे फैसले से हिला वैश्विक बाजार, चीन पर 125% टैरिफ, 75 देशों को 90 दिन की राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दो बड़े व्यापारिक फैसले लेकर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी। एक ओर जहां उन्होंने चीन से आयात पर टैरिफ को बढ़ाकर 125% कर दिया, वहीं दूसरी ओर भारत सहित 75 देशों को 90 दिनों की राहत देते हुए टैरिफ को घटाकर 10% करने का ऐलान किया। इन कदमों के चलते अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और तेज़ होने के संकेत मिल रहे हैं, जबकि बाकी देशों को अमेरिका से व्यापारिक समझौतों पर चर्चा का एक नया अवसर मिल सकता है।