May 2, 2025

युवाओं को दी जाए पीडीएस दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी: दक्ष वैद्य

IMG-20250410-WA0160(1)

युवाओं को दी जाए पीडीएस दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी: दक्ष वैद्य
*खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का किया आग्रह*
*राशन विक्रेता द्वारा गरीबों के अनाज में धांधली करने वालों की शिकायत*
भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयाल बघेल से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
युवा नेता दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की पारदर्शी व्यवस्था, राशन दुकानों के व्यवस्थित संचालन और उपभोक्ताओं को मिल रहे समुचित लाभ के लिए मंत्री श्री बघेल का आभार माना। दक्ष वैद्य ने राज्य के गांवों, कस्बों और शहरों में राशन दुकानों के संचालन का काम अधिक से अधिक युवाओं को देने, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का आग्रह खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से किया। उन्होंने कहा कि राशन दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी मिलने से युवा शक्ति आत्मनिर्भर बनेगी और राज्य की भाजपा सरकार के प्रति उनमें निष्ठा,लगाव तथा आस्था बढ़ेगी। दक्ष वैद्य ने कहा कि हमारे संवेदनशील आदिवासी मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पीडीएस अन्य राज्यों के लिए रोल मॉडल बन गई है, इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। दक्ष वैद्य ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब परिवारों के लिए शुरू की गई मुफ्त अनाज योजना का भी समुचित लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है। राज्य को भुखमरी के कलंक से मुक्ति मिल गई है। यह मुख्यमंत्री श्री साय एवं आपके कुशल मार्गदर्शन में ही संभव हो पाया है। इसके अलावा सुदूर गांवों में कुछ राशन विक्रेताओं द्वारा गरीबों के अनाज में डाका डाले जाने की शिकायत करते हुए युवा नेता दक्ष वैद्य ने मंत्री श्री बघेल से ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।

You may have missed