April 29, 2025

राजेश मूणत ने 20 वाडों के कामो की पार्षदो सहित गहन समीक्षा की

IMG-20250411-WA0210

जिस जोन में अवैध कब्जे हुए तो संबंधित जोन कमिश्नर, ईई. एई इसके जवाबदेह होंगे

सफाई एवं पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता दें

शहर स्वच्छ, सुन्दर विकसित बनाने हर वार्ड का जोन प्लान बनाना आवश्यक

पूरे निगम क्षेत्र में पॉलीथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगे और कागज के पुडो के उपयोग हेतु सबको जागरूक बनाकर प्रोत्साहित करें

किसी वार्ड में अवैध प्लाटिंग ना हो इसका विष ध्यान रखें महापौर मीनल चौबे

• जल संकट को गंभीरता से लें एवं त्वरित निदान हेतु सभी वार्डों में अधिकारियों की ड्यूटी तत्काल लगाये महापौर के

निर्देश०

निगम आयुका हर जोन में जाकर वार्डो की समीक्षा करें नेता प्रतिपक्ष श्री संदीप साहू

रायपुर आज रामपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 20 वार्यों के कार्यों की गहन समीक्षा वार्ड पार्षदों सहित नगर निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, नेता प्रतिपक्ष श्री संदीप साहू आयुक्त श्री विश्वदीप, एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अोक पाण्डेय, श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, श्री भोला राम साहू, श्री दीपक जायसवाल, जोन । अध्यक्ष श्री गज्जू साहू जोन 7 अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम ठाकुर, पार्षद राजेश देवांगन, परमिला साहू, रामहिन कुर्रे, अर्जुन यादव, मीना ठाकुर, अहु चंद्रवरी, महेन्द्र औसर, आनंद अग्रवाल, सोहन साहू अमन ठाकुर, श्रीमती दीप मनीराम साहू, श्रीमती रोनिता प्रकाश जगत सभी अपर आयुक्तगणों, मुख्य अभियंता श्री यूके घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में करते हुए आवश्यक निर्देश जनहित में दिये।

रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने निर्देशित किया है कि सफाई व्यवस्था सुधारने एवं पेयजल आपूर्ति सुगमता से करने के कार्य को प्राथमिकता बनाकर किया जाये। पश्चिम विधायक ने सफाई के कार्य से जुडे कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस सहित उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी विवरण फोटो प्रमाण सहित रखा जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। पश्चिम विधायक ने निजी कालोनियों एवं बिल्डरों के आवासीय परिसरों के रहवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने योजनाबद्ध तरीके से नीति तैयार करने कहा है ताकि शहर में सभी शहरवासियों को सुगम पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा कि यदि अब रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के किसी भी वार्ड में अवैध कब्जे हुए तो संबंधित जोन के जोन कमिनर कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता इस हेतु जवाबदेह रहेंगे। वेडिंग जोन विकसित करने योजनाबद्ध तरीके से कार्य किये जायें। पश्चिम विधायक ने कहा सभी वार्डों का शहर में जोन प्लान बनने पर रायपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर और विकसित बनाने की परिकल्पना साकार करने कार्य तेजी के साथ हो सकेगा। रायपुर पश्चिम विधायक ने अवैध अतिक्रमणों और अवैध प्लाटिंग पर लगातार अभियान चलाकर उन्हें हटाने कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जोन कमिश्नरों को दिये।

पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने सभी भवनों व परिसरों में नियमानुसार पार्किंग सुनिश्वित करने के निर्देश दिये है। उन्होने जोन कमिश्नरों एवं अधिकारियों को अवैध पार्किंग पर लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही करने एवं गोडाउन बनाकर रखे पार्किंग क्षेत्रों को गोडाउन हटाकर कब्जामुक्त कराकर वहां पार्किंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

पश्चिम विधायक ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में वित्त वर्ष 2024-25 के कार्य अब तक शत प्रतिशत पूर्ण ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को सभी प्रगतिरत शेष कार्यों को हर हाल में 15 जून तक शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्थित करने निर्देशित किया है।

पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जीई मार्ग, कोटा मुख्य मार्ग, आमानाका रोड, केनाल लिंकिंग रोड, खालबाडा से अशोक नगर जाने वाले मार्ग, डंगनिया मार्ग को स्मार्ट रोड की तरह विकसित करने का जनहित में सुझाव अधिकारियों को दिया है। उन्होने निर्देशित किया है कि स्मार्ट रोड इन मार्गो को बनाकर उन्हें पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त रखा जाये एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

पश्चिम विधायक ने महापौर एवं आयुक्त को सुझाव दिया है कि नगर निगम रायपुर स्तर पर सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलीथीन के के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध व्यवहारिक रूप से निर्णय लेकर प्रभावशील करें एवं नागरिको के मध्य कागज के पुढो को उपयोग प्लास्टिक के विकल्प के रूप में करने जन-जन को जागरूक बनाने और प्रोत्साहित करने अभियान चलाये। रायपुर पश्चिम विधायक ने विभिन्न स्थानों पर अनेक वर्षों से गुमटियां चला रहे व्यापारियों को वहां नीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित करने का सुझाव दिया।

नेता प्रतिपक्ष श्री संदीप साहू ने आयुक्त को जोनो में जाकर वार्डो की समीक्षा करने का सुझाव दिया। उन्होने अधिकारियों को बाड़ों में हो रही अवैध प्लाटिंग को नियमानुकुल कढाई से रोकने तालाबों के सौंदर्गीकरण वेडिंग जोन विकास एवं चौपाटी निर्माण व विकास को लेकर जनहित की दृष्टि से सुझाव दिये। नेता प्रतिपक्ष के सुझाव पर रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने जोन अध्यक्षों को हर माह की जोन की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा करने एवं वार्डों में अधिकारियों को साथ लेकर निरीक्षण कर जनसमस्याएं सुनकर उनका जोन स्तर पर निदान करवाने का कार्य करने का सुझाव दिया है। रायपुर पश्चिम विधायक ने कहा कि वे महापौर एवं आयुक्त के साथ हर 3 माह में नियमित जोनो के कार्यों की बैठक लेकर समीक्षा करके सुझाव लेकर आवश्यक निर्देश जनहित में देंगे।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सभी अधिकारी गर्मी में वार्डो में जल संकट को गंभीरता से ले। महापौर ने सभी वार्डो में जल संकट का वार्ड स्तर पर त्वरित निदान करने अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये है। महापौर ने बूढ़ातालाब में हो रहे 100 गुमटियों के निर्माण को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत इस पर रोक लगाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनहित में दिये है। महापौर ने जलसंकट का त्वरित निदान करने टैंकरो से योजनाबद्ध तरीके से सुव्यवस्थित जल आपूर्ति गर्मी में करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। महापौर ने कढाई के साथ अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने के निर्देश जोन कमिलरों को दिये है एवं वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करने एवं जनहित में प्राथमिकताएं कार्य हेतु तय करने के निर्देश दिये है।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने अधिकारियों को कहा कि नगर निगम रायपुर की रायपुर निगम सीमा क्षेत्र के करदाता नागरिको को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मूलभूत जिम्मेदारी है और इसे सबको मिलकर अच्छी तरह राजधानी शहर में निर्वहन करना है। निजी कालोनियों में पेयजल की उपलब्धता रहवासियों को किस प्रकार हो और वह सुगम रहे इस हेतु योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही गर्मी उपरांत प्राथमिकता से जनहित में की जाये। गर्मी के दौरान सतत मॉनिटरिंग कर मांग अनुरूप व्यवहारिक आवश्यकतानुसार करदाता नागरिको को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाये।