November 16, 2024

जसवन्त सिंघ खालसा मध्य जोन के मुख्य प्रभारी नियुक्त।

raipur

वर्ल्ड गतका फेडरेशनएन एवं एशियन गतका फैडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष स.हरजीत सिंह ग्रेवाल ने गतका ऐसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव स.जसवन्त सिंघ खालसा को (एनजीएआई) सेंट्रल जोनल बोर्ड के ‘मुख्य प्रभारी’ के रूप में नियुक्त किया गया। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के दायित्वों के अलावा ज़ोन में संबंधित राज्य गतका संघों के साथ विभिन्न राज्य/जिला स्तर के टूर्नामेंट, आयोजन, आयोजन की योजना, पर्यवेक्षण और आयोजन के लिए समन्वय करेंगे। खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, रेफरी और तकनीकी के लिए प्रशिक्षण/कोचिंग शिविर और इसके अलावा गतका प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने और परिचय देने का अधिकार है। राज्यों के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में गतका खेल के अलावा वार्षिक रूप से भाग लेंगे। जसवन्त सिंघ खालसा ने बताया कि पिछले महीने चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल गतका चैम्पियनशिप के दौरान गतके के संबंध में अहम चर्चा हुई थी। मार्शल आर्ट गतका के प्रचार के लिए सामाजिक सेवाओं, प्रतिबद्धता और गहरी रुचि की सराहना करते हुए वहीं समापन समारोह में इसकी औपचारिक घोषणा अध्यक्ष द्वारा की गई थी और अधिकारिक रुप से नियुक्ति पत्र आज प्राप्त हुआ। ये जिम्मेदारी मिलना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि भिलाई के साथ साथ छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है हम अपनी टीम के साथ मिल छत्तीसगढ़ और मध्य जोन में गतके के विकास और प्रचार के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस संबंध में गतके के जानकार लोगों को बड़ी जिम्मेदारियाँ दी जायेंगी और योग्यता के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी। सबकी राय से नये सत्र की योजनाओं पर कार्यक्रम तय किए जाएंगे। जसवन्त सिंघ खालसा ने (एनजीएआई) के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल जी का छत्तीसगढ़ के गतका खिलाड़ियों और सभी खेल प्रेमियों की ओर से आभार व्यक्त किया।