पर्यावरण मित्र समिति, भिलाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस’ सम्मान पूर्वक मनाया गया।
दुग॔
पर्यावरण मित्र समिति, भिलाई द्वारा विश्वभर में भारतीय संस्कृति को गौरवान्वित करने वाले महान चिंतक एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया गया तथा ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ भी सम्मान पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की प्रारंभ स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से किया गया। इसके पश्चात उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो द्वारा स्वामी जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर समिति के संरक्षक श्री संतोष कुमार पाराशर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ना केवल भारत देश अपितु सम्पूर्ण विश्व की धरोहर थे, उनके बताए हुए उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। शिकागो में उनके द्वारा दिया गया भाषण और युवाओं को दिया गया लक्ष्य प्राप्ति का मूल मंत्र सार्वजनिक जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर ने उपस्थित सभी युवाओं को बधाई दी एवं स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा बताए गए उपदेशो का पालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अनिमेष,अमित पटेल,हिमांशु जमित,वेद प्रकाश,कमलेश, विकास वर्मा,अंकित, मनीष तिवारी, अनिल कुमार, प्रशांत क्षीरसागर, संतोष कुमार पाराशर सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।