छग उड़ान नई दिशा संस्था ने अपने आगामी कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन छग के मुखिया श्री विष्णु देव साय जी की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय जी के हाथों कराया भारत की लिजेंड नारी शक्ति के सम्मान में यह कार्यक्रम कराया जा रहा है

छग उड़ान नई दिशा संस्था की प्रदेश अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि यह कार्यक्रम उन नारी शक्तियों को समर्पित है जिन्होंने भारत देश का मान बढ़ाया है उनके संघर्ष की कहानी दर्शाती एक नृत्य नाटिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी जो बहुत जल्द ही भिलाई के कला मंदिर में आयोजित किया जाएगा
श्रीमती कौशल्या देवी साय जी ने कार्यक्रम में आने की सहमति भी प्रदान की है
पोस्टर विमोचन के लिए अनिता वर्मा, कविता गुप्ता, शशि चन्द्राकर भी शामिल थी