अवैध संबंध, कत्ल करने के बाद हंसने लगा हैवान

नागपुर: महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स की हत्या और थाने में आरोपी के सरेंडर का कुछ अजीब मामला सामने आया है. दरअसल, यहां आरोपी ने अवैध संबंध के चलते अपनी शादीशुदा प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. अजीब बात ये है कि हत्या के बाद वह सरेंडर करने खुद थाने पहुंचा तो सब सच उगलकर जोर-जोर से हंसने लगा. यह मामला शहर के पाचपावली पुलिस थाना अंतर्गत का है. पुलिस ने हत्या के मामले मे रजत उर्फ गितेश कलमेश उके को गिरफ्तार किया है. वहीं मृतक का नाम शेरा सूर्यप्रकाश मलिक बताया जा रहा है. मृतक शेरा को आरोपी और उसके पत्नी के अवैध संबध के बारे मे पता चल गया था. लेकिन आरोपी ने उल्टा शेरा को ही अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए चेता दिया था.इस बात को लेकर मृतक और आरोपी में बीते कुछ दिनो से विवाद जारी था.