छात्र की कनपटी पर लगी गोली, हो गई आर-पार, स्कूल डायरेक्टर के घर वारदात

वाराणसी: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल नगर कॉलोनी में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब ज्ञानदीप स्कूल के 12वीं के छात्र हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का यह चौंकाने वाला मामला स्कूल डायरेक्टर रामबहादुर सिंह के घर में सामने आया, जहां उनका बेटा राज विजेंद्र सिंह और मृतक छात्र हेमंत अकेले कमरे में थे. जानकारी केमुताबिक, राज विजेंद्र ने हेमंत को मिलने के बहाने घर बुलाया था. दोनों कमरे में बंद थे, तभी गोली चलने की आवाज आई. बताया जा रहा है कि गोली राज विजेंद्र की लाइसेंसी पिस्टल से चलाई गई और गोली हेमंत के सिर में मारी गई. घायल हेमंत को पहले सिंह मेडिकल और फिर BHU ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.