April 28, 2025

बदला लिया जाएगा PahalgamTerroristAttack का, CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान

IMG-20250423-WA0015

 

 

रायपुर। #PahalgamTerroristAttack पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “कल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कायराना हरकत की। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं और हम मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। जब-जब भी देश के साथ ऐसा हुआ है देश ने उसका करारा जवाब दिया है। पीएम मोदी दो दिन के सऊदी अरब दौरे पर थे लेकिन वह अपनी यात्रा को बीच में ही छोड़कर हवाई अड्डे पर इस मामले पर बैठक की है। तो इससे गंभीरता समझ में आती है निश्चित रूप से इसका बदला लिया जाएगा। रायपुर के एक कारोबारी की भी मृत्यु हुई है हम उनके प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हैं हम उनके परिवार के साथ है जो भी सहयोग होगा हम वो कर रहे हैं।”

You may have missed