May 18, 2025

अरपा महोत्सव की तैयारी शुरू: विधायक की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

1673858110_3fe06073dc1a19f493e2

अरपा महोत्सव की तैयारी शुरू: विधायक की अध्यक्षता में संचालन समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,

16 जनवरी 2023

जिला स्थापना की तीसरी वर्षगांठ पर आगामी 10 फरवरी को उत्साह पूर्वक अरपा महोत्सव मनाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विधायक डाॅ के के ध्रुव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित संचालन समिति की बैठक में जिला स्थापना के उत्सव में जनभागीदारी सुनिश्चित करने तथा गरिमामय आयोजन के मुख्य अतिथि के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आमंत्रित करने पर सहमति दी गई। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता देेने, खेल गतिविधियां आयोजित करने, छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देेने, विभागीय स्टाॅल लगाने, जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं कलाकारों को प्रोत्साहित करने सहित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अरपा महोत्सव के लिए मंचीय व्यवस्था, टेंट, फूड जोन, झूला, विभागीय स्टाॅल आदि के लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपने पर विमर्श किया गया। बैठक में राज्य अनुसूचित जनजाति की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, राज्य युवा आयोग के सदस्य श्री उत्तम वासुदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, अरपा विकास प्राधिकरण से श्री अभय नारायण राय, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे सहित राजस्व, आदिवासी विकास, शिक्षा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, विद्युत, कृषि विभाग के अधिकारी तथा सभी जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।