May 16, 2025

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के हाथों आज होगा तातापानी महोत्सव का समापन

IMG-20200827-WA0102

आमंत्रित कलाकार काजल राघवानी और मोहन राठौर देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिस्कूली बच्चे नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति का करेंगे प्रदर्शन

बलरामपुर 16 जनवरी 2023

बलरामपुर के ऐतिहासिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का आज रंगारंग समापन होगा। महोत्सव का समापन खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत के मुख्य आतिथ्य तथा सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह की अध्यक्षता एवं संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज की विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा।समापन समारोह के बाद मशहूर भोजपुरी कलाकार काजल राघवानी एवं मोहन राठौर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके पहले स्कूली बच्चे नृत्य के माध्यम से मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करेंगे।