May 21, 2025

दुर्गा ने बताया कि हम स्व-सहायता समूह के 10 सदस्य हैं, जो दोना-पत्तल बनाने का काम करती हैं

1673954622_81bb302c2f2f00d931ec

रायपुर, 17 जनवरी 2023

भेंट-मुलाकात : कटघोरा विधानसभा, ग्राम रंजनादुर्गा ने बताया कि हम स्व-सहायता समूह के 10 सदस्य हैं, जो दोना-पत्तल बनाने का काम करती हैं। हमें और बेहतर काम करने के लिए हाइड्रोलिक मशीन की आवश्यकता है…इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को समूह को मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

You may have missed