निगम जोन 4 में बांके बिहारी मंदिर के पास लगभग 3316 वर्गफीट भूखंड में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत सड़क चैड़ाई की ओर किये निर्माण को तोड़ा

निगम जोन 8 ने डुमर तालाब से सरोना जाने वाले मुख्य मार्ग के पास लगभग 2400 वर्गफीट भूखंड में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये निर्माण को तोड़ा
हर जोन में अवैध निर्माणो पर कार्यवाही
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम के सभी जोनो द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध अभियान पूर्वक कार्यवाही नगर निवेषक श्री आभाष मिश्रा एवं जोन कमिष्नरों के मार्गदर्षन में जोन नगर निवेष विभाग अभियंताओं द्वारा की गई है।
जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण धु्रव के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री शेखर सिंह के नेतृत्व और उप अभियंता श्री नवीन वर्मा की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 4 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज जोन क्रमांक 04 के तहत वार्ड क्रमांक 44 स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड के तहत बांके बिहारी मंदिर के सामने श्री रवि गोवानी एवं श्रीमती नीलम गोवानी द्वारा लगभग 3316 वर्गफीट भूखंड क्षेत्र में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये गए सड़क चैड़ाई की ओर निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गयी एवं भवन स्वामी को भूतल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वहीं जोन 8 जोन कमिश्नर के निर्देशानुसार कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व और उप अभियंता श्री लोचन प्रसाद चैहान की उपस्थिति में नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में अवैध निर्माण एवं स्वीकृति विपरीत निर्माण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में आज जोन क्रमांक 08 के तहत वार्ड क्रमांक 70 संत रविदास वार्ड के तहत डुमरतालाब से सरोना जाने वाले मुख्य मार्ग के पास आशीष इसरानी द्वारा लगभग 3000 वर्गफीट भूखंड क्षेत्र में व्यवसायिक अनुमति के विपरीत किये गए निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गयी एवं भवन स्वामी को पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । जोन क्षेत्र के अंतर्गत मोहबाबाजार से एम्स होते हुए टाटीबंध मुख्य मार्ग में लगभग 12 ठेलों और गुमटियों हटाने की कार्यवाही की गई ।
इसी क्रम में टीम प्रहरी द्वारा भाठागांव में मार्ग में अवैध व्यवसायिक निर्माण तोडने की कार्यवाही नगर निगम जोन 6 क्षेत्र में की गई। तेलीबांधा में जोन 8 द्वारा बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की गई। टीम प्रहरी ने भारत माता चैक के पास अवैध व्यवसायिक दुकानों को तोडने की कार्यवाही की । जोन 6 ने सिद्धार्थ चैक टिकरापारा से पुलिस लाईन तक बैनर पोस्टर निकालने की कार्यवाही की। अमलीडीह केनाल लिंकिंग रोड पर अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही जोन 10 द्वारा की गई। टीम प्रहरी द्वारा खम्हारडीह चैक पर स्वीकृति के विपरीत व्यवसायिक निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई। टीम प्रहरी द्वारा अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई। रिंग रोड नंबर 1 में अवैध निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई। डुमरतराई थोक मार्केट से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। जोन 6 ने भाठागांव मुख्य मार्ग में लगभग 1000 वर्गफीट भूमि पर व्यवसायिक परियोजन हेतु भूतल पर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा बिना अनुमति किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण को तोडने की कार्यवाही की गई। जोन 7 अंतर्गत संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में कुल लगभग 1300 वर्गफीट में निर्माण को हटाया गया एवं बिना अनुमति की दुकानो के निर्माण को तोडा गया। निर्माणकर्ताओं द्वारा बिना अनुमति किये गये निर्माणो को हटाया गया।
जोन 10 नगर निवेष विभाग एवं मुख्यालय उडनदस्ता द्वारा डुमरतराई सब्जी मंडी मार्ग में कमल विहार गेट के सामने से वर्धमान नगर चैक तक अभियान चलाकर 35 ठेलो, 27 गुमटियों एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई।