May 22, 2025

आयुक्त विश्वदीप ने सरोना में कचरे के रेमीडिएशन कार्य की प्रगति को देखा एवं शत प्रतिशत कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने के ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये

IMG-20250425-WA0249

आयुक्त श्री विश्वदीप ने सरोना में कचरे के रेमीडिएशन कार्य की प्रगति को देखा एवं शत प्रतिशत कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करने के ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये
*0आयुक्त ने चंदनीडीह एसटीपी के कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया 0*
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता , स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता श्री रधुमणी प्रधान, सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, सरोना रेमीडेएशन कार्य के ठेकेदार एजेंसी हील ब्रो मेटेलिक प्रा.लि. के प्रतिनिधि की उपस्थिति में राजधानी के सरोना में कचरे के रेमीडिएशन कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
आयुक्त ने कार्य की धीमी गति को लेकर स्थल पर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अतिरिक्त मशीनें संसाधन लगाकर तत्काल कार्य को गतिमान करते हुए शत प्रतिशत कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से हर हाल में 30 जून 2025 तक पूर्ण करवाना सुनिश्चित करने के कडे निर्देश संबंधित अनुबंधित एजेंसी हील ब्रो मेटेलिक प्रा.लि. के प्रतिनिधि को दिये।
आयुक्त ने चंदनीडीह एसटीपी का प्रत्यक्ष अवलोकन कर एसटीपी के कार्य से संबंधित प्रक्रियाओं एवं प्रणालियों को देखा एवं इसकी समीक्षा की । आयुक्त ने एसटीपी चंदनीडीह की कार्य योजना को लेकर स्थल पर संतोष व्यक्त किया।

You may have missed